मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक गोदाम में आग लग गई है. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने आग का वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि झुग्गियों के बीच भीषण आग लगी हुई है. आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक जा रही हैं.
#WATCH | Fire breaks out a godown in Ghatkopar area of Mumbai; eight fire engines rushed to the spot pic.twitter.com/tij8fX23sZ
— ANI (@ANI) January 3, 2022
Post Views: 632