तलाकशुदा महिला से प्रेम पड़ा महंगा आधी रात को मिलने पहुंचे युवक की की धुनाई !कस्बा छोड़ने के लिए…

एक युवक को तलाकशदा महिला से प्रेम-प्रसंग करना भारी पड़ गया। महिला भी युवक से प्रेम करती थी, लेकिन समाज के लोगों को यह सब मंजूर नहीं था। प्रेमी चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलता-जुलता था। इसकी भनक लगते ही परिवार वालों ने भी महिला को बाहर निकाल दिया। इसके बाद तलाकशुदा महिला किराए का मकान लेकर रहने लगी। यहां प्रेमी का आना-जाना जारी रहा। बुधवार की रात मोहल्ले के लोगों ने प्रेमी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। प्रेमी की पिटाई होते देख महिला ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से प्रेमी को बचाया और थाने ले आई। यहां उसे मवाना छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी गई। दोनों ने भी कस्बा छोड़ने की हामी भर दी।

मामला मेरठ के जिले के मवाना का है। यहां की रहने वाली युवती की शादी चार साल पहले हुई थी। बाद में पति से उसका तलाक हो गया। महिला अपने मायके में रहने लगी। इस बीच गाजियाबाद निवासी युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसका पता लगने पर महिला के परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया और महिला मोहल्ला मुन्नालाल में किराए पर रहने लगी। बुधवार रात महिला से मिलने को युवक उसके कमरे पर पहुंचा।

मोहल्ले के लोगों ने उसे देख लिया और कुछ ही देर में महिला के घर के बाहर भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने हंगामा कर युवक को दबोच लिया और जमकर पीटा। युवक की पिटाई होते देख महिला थाने पहुंच गई और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस भीड़ से बचाकर युवक को थाने ले आई। इस बीच भीड़ भी थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने लोगों ने दोनों को कस्बे से बाहर जाने की चेतावनी दे डाली।

प्रेमी युगल कस्बा छोड़ने को तैयार हो गया तो इसके बाद भीड़ थाने से हटी। पुलिस ने महिला को पुलिस सुरक्षा में उसके घर भिजवाया और युवक का शांति भंग में चालान कर दिया। एसआई मनोहर लाल ने बताया कि मामले से अफसरों को अवगत करा दिया है। वहीं, थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि प्रेमी को छुड़ाने के लिए गुरुवार को महिला थाने पहुंची थी। युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

Share
Now