जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मेरठ के डीएम और पुलिस कप्तान से मिला…

  • सोतीगंज बाजार को दोबारा खोलने और कुर्बानी की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं का मामला उठाया
    नई दिल्ली, 22 जून, 2023। जमीअत उलमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने जमीअत महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में मेरठ के डीएम और एसएसपी से मुलाकात की और मेरठ के सोतीगंज बाजार को फिर से खोलने का मामला उनके समक्ष रखा। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ के एक गांव पलड़ा तहसील मवाना की मस्जिद में नमाज न होने और ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर कुर्बानी के जानवरों को लेकर हो रही परेशानियों पर भी बातचीत की।
    ज्ञात रहे कि मेरठ का सोतीगंज बाजार अपने स्क्रैप (कबाड़) व्यवसाय के लिए पूरे क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बाजार में कुछ लोगों द्वारा अवैध कार्यों का आरोप लगा कर बाजार को पूरी तरह से बंद करने का आश्चर्यजनक फरमान जारी कर दिया था। बाजार में एक हजार से अधिक लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जमीअत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने इन प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनके अनुरोध पर डीएम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।
    ऐसे में जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने डीएम से मांग की है कि जो लोग वैध रूप से यहां दुकान चला रहे हैं और अपने परिवार की जीविका का प्रबंध करते हैं, उनके लिए यह बाजार पुनः खोल दिया जाए और कुछ लोगों के गलत कार्यों की सजा सभी लोगों को न दी जाए। जमीअत के इस प्रस्ताव पर पुलिस कप्तान ने बताया कि इस संबंध में एक नई व्यवस्था की गई है, जिसके अनुसार बाजार के लोग अपना प्रस्ताव बना कर लाएं। उसके आलोक में बाजार खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
    पुलिस कप्तान ने ईद-उल-अजहा से संबंधित जानवरों पर रोक-टोक पर भी स्पष्ट किया कि ऐसा कहीं नहीं होगा। लोगों को जानवर खरीदने और ले जाने की अनुमति होगी। अगर कहीं पुलिस का स्टॉफ किसी को परेशान करता है तो पुलिस कप्तान ने जमीअत उलमा मेरठ के अध्यक्ष को अपना मोबाइल नंबर दिया है कि इस पर सूचना दें, हम कार्रवाई करेंगे।
    दूसरी तरफ गांव पलड़ा तहसील मवाना की मस्जिद से संबंधित शिकायत पर पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी मस्जिद में नमाज पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। इसपर जब जमीअत के प्रतिनिधिमंडल ने गांव के जिम्मेदार लोगों से संपर्क किया तो पता चला कि वहां अब नमाज शुरू हो गई है। जमीअत के प्रतिनिधिमंडल में मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के अलावा जमीअत उलमा मेरठ के अध्यक्ष मौलाना अमीर आजम, हाफिज शब्बीर अहमद, जमीअत उलमा-ए-हिंद के सीनियर ऑर्गेनाइजर मौलाना गय्यूर अहमद कासमी, असद जीलानी, मुफ्ती अरशद कासमी, कारी सलीम गफरानी, सलाहुद्दीन, जमीअत यूथ क्लब के मौलाना अब्दुल हादी शामिल थे।
    .. .. ..

रिपोर्ट जहांगीर खान

Share
Now