“ऐलान ए जंग” हमास ने दागे 5000 रॉकेट,तो इजरायल ने की युद्ध की घोषणा……

रूस और यूक्रेन का युद्द अभी थमा ही नही था की इजरायल ने भी युद्ध की घोषणा कर दी है

आपको बता दें फिलिस्तीनी आतंकियों की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है एक समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, शनिवार तड़के फिलिस्तीन आतंकियों ने इजरायल के क्षेत्रों पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं।

इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है। और इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

मिली रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी की की तरफ से इजरायल के कई रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे गए हैं।

यह बमबारी लगभग 30 मिनट तक चली। इजराइल की बचाव दल ‘मैगन डेविड एडोम’ ने कहा है कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत पर रॉकेट गिरने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

वही फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमास ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है।

इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” रखा गया है। डेफ के मुताबिक, इस ऑपरेशन को शुरू करने के लिए हमास ने इजरायल में शनिवार तड़के पांच हजार रॉकेट दागे हैं।

डेफ ने अपने एक बयान में कहा है, हमने यह फैसला किया है कि अब बहुत हो गया मे सभी फिलिस्तीनियों से इजरायल का सामना करने का आग्रह करते हैं।

क्या है पूरा मामला–

गाजा पट्टी एक छोटे सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इसरायल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है. फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है जो इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह है।

सन 1947 के बाद जब UN ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था जिसके बाद से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संर्घष जारी है।

जिसमें एक अहम मुद्दा जुइस राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। जो इजराइल की स्थापना के समय से ही इजरायल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।

Share
Now