पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य का संगम, खतौली में 30 मई को होगा पत्रकार सम्मान समारोह, संयुक्त पत्रकार महासभा करेगी भव्य आयोजन

अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी मुजफ्फरनगर

खतौली। हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर खतौली की ऐतिहासिक धरती पर एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जो पत्रकारिता के मूल्यों, सम्मान और समर्पण को नई दिशा देगा। संयुक्त पत्रकार महासभा के तत्वावधान में 30 मई 2025 को खतौली स्थित अंबर पैलेस (घंटाघर चौक के निकट) पर एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से आए सैकड़ों पत्रकार, संपादक और समाजसेवी शामिल होंगे।

यह समारोह न केवल पत्रकारों के योगदान का सम्मान करेगा, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता के उस स्वाभिमान को भी मुखर करेगा, जो लोकतंत्र की रीढ़ है।

…….

संयुक्त पत्रकार महासभा, पत्रकारों की आवाज़, सम्मान और शक्ति

संयुक्त पत्रकार महासभा आज पत्रकारों के हितों की रक्षा करने वाली सबसे प्रभावशाली और सक्रिय संस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है। देशभर के पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनके अधिकारों, सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाली यह संस्था न केवल अपनी संगठनात्मक ताक़त के लिए जानी जाती है, बल्कि पत्रकारिता के मूल आदर्शों को जीवित रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

महासभा ने हर छोटे-बड़े पत्रकार की आवाज़ को बुलंदी दी है और पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम मानने वाले सच्चे पत्रकारों को उचित मंच और पहचान दी है। पत्रकारों के हितों की रक्षा, उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, और सम्मानजनक पहचान दिलाने में महासभा का योगदान अविस्मरणीय है।

……….

कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा

इस गरिमामयी आयोजन की जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश प्रभारी अफान अख्तर और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिब मलिक ने बताया कि इस समारोह में सैकड़ों पत्रकारों और संपादकों के साथ-साथ समाज और राजनीति से जुड़ी अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी सम्मिलित होंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद स्वयं करेंगे, जो पत्रकार समाज की एक सशक्त आवाज़ और प्रेरणास्रोत हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी शिरकत करेंगे।

…………

सम्मान समारोह में बंटेंगे प्रशस्ति पत्र और शील्ड

इस आयोजन के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों, साथ ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को भी संयुक्त पत्रकार महासभा की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

……..….

पत्रकारिता को समर्पित एक युगांतकारी क्षण

यह सम्मान समारोह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पत्रकारिता को समर्पित एक युगांतकारी क्षण होगा, जहां विचार, अनुभव और सेवा के आदर्शों को सार्वजनिक मंच पर नमन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को सिखाएगा कि पत्रकारिता केवल खबर देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने की शक्ति है।

संयुक्त पत्रकार महासभा का यह आयोजन पत्रकार समाज के लिए गर्व का विषय है। यह समारोह पत्रकारों को न केवल नई ऊर्जा देगा, बल्कि समाज को यह संदेश भी देगा कि जब कलम बोलती है, तो परिवर्तन की धारा बहती है।

आप सभी से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनें और पत्रकारिता के इस पर्व को मिलकर भव्यता प्रदान करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now