Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

7 वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,हुआ बच्ची घायल,बच्ची को कार में डालकर रातभर भागता रहा आरोपी,हरदी बाजार पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार,जाँच में जुड़ी फोरेंसिक टीम,हरदी बाजार पुलिस का रहा खास योगदान,क्षेत्र में फैली सनसनी।

अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट बिलासपुर संभाग से
6261129010
कोरबा ( एक्सप्रेस न्यूज़ भारत ) जिले के हरदी बाजार थाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आया है,ये घटना कल शाम करीब 05 – 06 बजे ग्राम बछौत का है,आपको बता दे,कि एक तेज रफ़्तार कार CG-12-BN-5113 जो तेज रफ़्तार से सामने से आया और बच्ची के ऊपर चढ़ गया।जिससे उस दुर्घटना के बाद घायल हुई 07 साल की मासूम बच्ची की लाश कार में डालकर आरोपी फरार हो गया।बच्ची को हॉस्पिटल लेजाने के बजाए आरोपी अपने कार में डालकर रात भर घूमता रहा।आरोपी ने बयान दिया की जब मै हॉस्पिटल से आ रहा था।तो रोड के बगल में दो बच्ची खेल रहे थे,अचानक एक बच्ची कार के चपेट में आ गया।जिससे बच्ची पुरी तरीके से जख्मी हो चुकी थी।तभी मै घायल बच्ची को कार में डालकर अपने साथ ले आया और बच्ची के कपड़े को फाड़कर मै उधर ही फेंक दिया। और एक कपड़े में बच्ची के लाश को लपेट लिया और कार के सीट के नीचे डाल दिया। फिर मै इधर उधर भागता रहा।आपको बता दे,कि आरोपी के कार से 07 वर्षीय बच्ची की लाश को पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि 12 जून की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में पलक पटेल नामक एक बच्ची घायल हुई थी। घटना के दौरान कार चालक ने बच्ची को कार में डालकर अपने साथ ले गया।और रातभर आरोपी भागता रहा,जब हरदी बाजार पुलिस को इस घटना का पता चला तो पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आपको बता दे,कि परिजनों और पुलिस ने बच्ची को हर जगह तलाशते रहे आसपास के अस्पतालों और क्लीनिकों में पता किया लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एस डी ओ पी यदुमणि सिदार और बलौदा थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर अपहरण और दुर्घटना की धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दिया गया ।तकनीकी जांच के आधार पर CG-12-BN-5113 कार का पता चला, जिसके बाद कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में संदिग्ध कार को ट्रेस किया गया।और घराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 07 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ। यह दृश्य देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।पुलिस ने मौके से आरोपी कार चालक देवेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं,फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बच्ची की मौत कैसे और कब हुई।यह मामला अब एक दुर्घटना नहीं रह गया है, बल्कि उसमें लापरवाही और मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा भी जुड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। लोगों में सवाल उठ रहा हैं कि अगर चालक ने सच में मदद करनी चाही होती तो बच्ची को समय रहते अस्पताल क्यों नही पहुंचाया गया,फिलहाल पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है।इस आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हरदी बाजार,व उनके पूरे स्टाप की खास योगदान रहा।

Share
Now