झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
हरदोल बाबा मंदिर झालरापाटन में यादव समाज की मीटिंग जिला संरक्षक कैलाश चंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इसमें विवेक कुमार यादव का 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व सम्मति से चुनाव किया गया। इसमें समाज के नवयुवक महिलाओं पुरुषों में भाग लिया विवेक कुमार यादव का अपने कार्यकाल में समाज में अच्छे कार्य करने पर सभी समाज बंधुओ ने सराहना की गई।
इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं ने सर्व सम्मति से लक्ष्मी नारायण यादव को हरदौल बाबा यादव जाटव समाज सेवा समिति झालरापाटन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री कैलाश चंद्र यादव द्वारा समाज सुधार के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए श्री लक्ष्मी नारायण यादव, विवेक कुमार यादव, सुरेश यादव ठेकेदार, पवन कुमार यादव, रवि कुमार यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला संरक्षण कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि समाज सुधार क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हो रहा है उसकी सराहना की गई तथा 98% नव युवको द्वारा शराब आदि का त्याग कर दिया गया है तथा समाज की सामाजिक आर्थिक शैक्षिक क्षेत्र में उन्नति हो रही है तथा सामाजिक कुरीतियां त्यागने से समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं ।
आईआईटी में एक बालक एक बालिका का चयन हुआ है इसी प्रकार मेडिकल क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में बालिकाओं का बालकों का चयन हुआ है यह समाज की गर्व की बात है । इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ ने मिलजुल कर एक दूसरे का साथ देने के लिए जिला संरक्षक कैलाश चंद यादव ने शपथ दिलाई हम सभी मिलजुल कर रहेंगे तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करेंगे तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अच्छे उपदेशों को मानकर अपने परिवार में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाएंगे और समाज को और उन्नति की ओर ले जाएंगे ।
इस अवसर पर श्री सोहन लाल यादव द्वारा आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में सहयोग करने पर श्री लक्ष्मी नारायण द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया । बैठक में श्री सोहन, लाल यादव, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री विवेक कुमार यादव भूरिया यादव रवि कुमार यादव पवन कुमार यादव, महेश कुमार सुरेश यादव लक्ष्मी चंद यादव दिलीप यादव राजू यादव भंवर सिंह, विजय, देवकरण, शंकर दीपक , श्री मति सुशीला बाई आशा बाई सुनीता बाई गीता बाई कंचन बाई राधा बाई चमेली बाई गायत्री बाई, विद्या बाई रामेंश्वरी बाई कमलेश बाई दाखा बाई आदि ने भाग लिया।