बखरी ( बेगूसराय) l बखरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बखरी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मुख्य बाजार स्थित पंकज केसरी के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बखरी नाला रोड निवासी उपेंद्र साह के पुत्र गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के सामानों की बरामदगी भी की गई है, जिसमें दो पायल, चार बिछिया और दो चांदी के सिक्के शामिल हैं।पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
बखरी पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में शातिर चोर को किया गिरफ्तार
