बेगूसराय। अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। बखरी थाना पुलिस ने आरोपी कृष्णा कुमार उर्फ ढिल्लो (पिता – मंटुन खलीफा, ग्राम – बखरी बाजार, वार्ड 24, थाना – बखरी) को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। क्या है पूरा मामला? बखरी थाना क्षेत्र में कांड संख्या 58/25 दिनांक 25/02/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(a)/25(9) में मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि कृष्णा कुमार उर्फ ढिल्लो ने अवैध कारतूस को हाथ में लेकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कड़ी कार्रवाई थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के प्रदर्शन को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में तकनीकी जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास कारतूस कहां से आया और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। सोशल मीडिया पर बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां हाल के दिनों में अपराधी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे हथियारों के साथ वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं। पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।
अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर वायरल करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार
