ICC का फैसला-2021 का टी20 विश्व कप भारत में- 2022 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में- जानिए शेड्यूल ….

  • भारत ने 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे हैं,
  • जबकि 2022 का संस्करण ऑस्ट्रेलिया में होगा
  • इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 होना था,
  • लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया
  • ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है,
  • अब यह टूर्नमेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में होगा

नई दिल्ली:टी-20 वर्ल्ड कप-2021 की मेजबानी को लेकर रास्ता साफ हो गया है। यह टूर्नमेंट भारत में ही खेला जाएगा, जबकि इसके बाद 2022 में इस टूर्नमेंट का अगला संस्करण ऑस्ट्रेलिया में हागा। 

भारत ने शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी के अधिकार बरकरार रखे जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस साल स्थगित हुआ यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की . 

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में आस्ट्रेलिया में होगा . भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा .

आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है

इसके साथ यह भी खबर है कि अब विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न की बजाय एडिलेड में करा सकता है।सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर बात की जाएगी। अगर यह सीरीज नहीं होती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 16 अरब रुपये) का नुकसान होगा।

एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा।विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। न्यू साउथवेल्स में 4000 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जबकि एडिलेड में 457 पुष्ट मामले आए हैं, जिनमें से 445 संक्रमित ठीक हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। इसके बाद 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में डे-नाइट का टेस्ट खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होना है, जबकि चौथा सिडनी में तीन जनवरी से होगा।

2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल

भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को निर्धारित किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा.

Share
Now