पुरकाजी क्षेत्र के गांव सुवाहेडी निवासी महताब गुड का व्यापार

अज़ीज़ अहमद
कस्बा पुरकाजी
जिला मुजफ्फरनगर

बृहस्पतिवार को दोपहर 3 बजे मुजफ्फरनगर डिपो की बस से 9 लाख रुपए लेकर वापस अपने घर आ रहा था जैसे ही बस पुरकाजी के खादर रोड पर पहुंची तो महताब ने बस से उतरकर अपना पैसों का बैग देखा तो डेढ़ लाख रुपए कम निकले तुरंत ही महताब ने आगे जाकर भूराहेडी बस को रुकवाकर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बस में बैठी सभी सवारियों को तलाशी ली गई लेकिन डेढ़ लाख रुपयों का कुछ पता नहीं चल सका! पीड़ित की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है!

Share
Now