डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एन्ड पावरलिफ्टिंग चैम्पियन 2025 का समापन

आज बांका डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एंड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 (सीजन 3)का समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, बांका अंशुल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ समाप्त हुआ।
सर्वप्रथम जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने जिला पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस मोके पर जिला उद्योग पदाधिकारी शम्भू पटेल, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शशि सिंह, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रबंधक रजनीश राज एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने अपने समापन सम्बोधन मे सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की निरंतर मेहनत एवं अनुशासन में रहकर ही अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। आज पुरुष एवं महिला वर्ग में पावरलिफ्टिंग केटेगरी मे बेंच प्रेस, इन्कलाइन एवं डेकलाइन, डेड लिफ्ट, पुल उप, पुश अप, आर्म रेस्टोलिंग की प्रतियोगिता हुई जिसमें निम्न बजन वर्ग मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तखिलाड़ियों की सूची निम्न है:-

डेड लिफ्ट
अंडर 65 किलोग्राम
प्रथम -संदीप कुमार
द्वितीय – राजन कुमार
तृतीय -लक्की राज

65 से 75 किलोग्राम

प्रथम -सौरभ कुमार मंडल
द्वितीय -शिवम् कुमार
तृतीय-सुनील कुमार

75 से 85 किलोग्राम

प्रथम -हर्ष कुमार
द्वितीय -शुभम कुमार
तृतीय-प्रीतम कुमार

ओपन केटेगरी

प्रथम -गौरव कुमार
द्वितीय – ऋषभ सिंह
तृतीय- शुभजीत
बालिका वर्ग (ओपन )
प्रथम – दिशा भारती
द्वितीय – प्रियांशी
तृतीय- विनीता सिंह

पुल अप
प्रथम -वैष्णवी
द्वितीय – अमीषा

पुश अप
प्रथम – अमीषा
द्वितीय – प्रिया

आर्म वरेस्टलिंग

प्रथम -विनीता सिंह
द्वितीय – दिशा भारती
पुरुष वर्ग
पुल अप
प्रथम -सौरव कुमार मंडल
द्वितीय – सुमित पासवान
पुश अप
प्रथम – प्रीतम कुमार
द्वितीय – सुमित कुमार

आर्म रेसलिंग
प्रथम -दक्ष कुमार
द्वितीय – ध्रुव कुमार

इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ-साथ मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया:-

प्रथम स्थान: ₹5,000 + टी-शर्ट + मेडल + प्रमाण पत्र

द्वितीय स्थान: ₹3,000 + मेडल + प्रमाण पत्र

तृतीय स्थान: ₹2,000 + मेडल + प्रमाण पत्र

Arm Wrestling, Pushups और Pullups विजेताओं को: ₹1,000 + मेडल + प्रमाण पत्र

जिला खेल पदाधिकारी, बांका द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के विजेताओं को कुल 1 लाख 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

खेल के सफल संचालन के लिये निर्णयक के रूप मे प्रदीप कुमार, चन्दन कुमार, अरविन्द कुमार, महेश चक्रवर्ती, चन्दन चौधरी, सुमित कुमार, श्रीकांत पाण्डेय, गौरव कुमार, अभिमन्यु कुमार,अनुराग कुमार, हरीश गांगुली, पंकज कुमार एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
अधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बांका बबन कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों, एवं अन्य कर्मियों को इस सफल संचालन के लिए शुभकामनाये व्यक्त की। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now