Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

UPCL द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए रू0 9.47 करोड़ के चैक….

आज दिनांक 27 जनवरी, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके कैम्प कार्यालय पर प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल, निदेषकगण, यूपीसीएल एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भेंट कर पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत एम0एन0आर0ई0, भारत सरकार द्वारा प्राप्त कुल रू0 9.47 करोड़ बतौर इन्संेटिव, का चैक सौंप कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यूपीसीएल की इस उपलब्धि पर खुषी जाहिर कर षुभकामनायें प्रेशित की तथा इस मौके पर प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल ने कहा कि यह सम्मान न केवल यूपीसीएल अपितु पूरे प्रदेष के लिये एक गौरव का विशय है तथा यूपीसीएल माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्षन में उत्तराखण्ड राज्य के दूरस्थ इलाकों में सौर ऊर्जा का विस्तार कर न केवल बिजली की कमी को दूर कर रहे हैं बल्कि एक स्वच्छ और सतत् ऊर्जा भविश्य की दिषा में कदम बढ़ा रहे हैं।
पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में हाल ही में एम0एन0आर0ई0, भारत सरकार द्वारा जयपुर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें श्री अनिल कुमार, प्रबन्ध निदेषक, यूपीसीएल द्वारा प्रतिभाग किया गया था। उक्त बैठक में यूपीसीएल को उनके प्रगतिषील कार्याें पर श्री प्रहलाद जोषी, कैबिनेट मंत्री, एम0एन0आर0ई0, भारत सरकार द्वारा कुल रू0 9.47 करोड़ के चैक सौंप कर पुरूस्कृत किया गया था। प्रबन्ध निदेषक महोदय द्वारा इस उत्कृश्ट उपलब्धि का श्रेय राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी को दिये जाने के फलस्वरूप उनको आज रू0 9.47 करोड़ के चैक सौंप कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

बता दें कि पी0एम0 सूर्य घर योजना के अन्तर्गत प्रदेष भर में रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किये जा रहे हैं जिस हेतु यूपीसीएल उत्तराखण्ड राज्य में एक नोडल इकाई के रूप में कार्य कर रहा है। वर्तमान मंे पी0एम0 सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत प्रदेष भर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 49 मेगावाट क्षमता के कुल 13867 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। उपभोक्तागण योजना से जुडकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं जिसमें वर्तमान तक सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्तागण रू0 115 करोड़ से अधिक की सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं।
योजना के अन्तर्गत घरेलु श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना की जा रही है तथा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इस योजना में 1 ज्ञॅ की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 50,000 (केन्द्रांष रू0 33,000$राज्यांष रू0 17,000), 2 ज्ञॅ की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 1,00,000 (केन्द्रांष रू0 66,000$राज्यांष रू0 34,000) तथा 3 ज्ञॅ की क्षमता वाले संयत्र के लिये रू0 1,36,800 (केन्द्रांष रू0 85,800$राज्यांष रू0 51,000) तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

Share
Now