बांग्लादेश से जुड़ा हो सकता है सैफ अली खान के ऊपर हमले का कनेक्शन, पुलिस ने खोले कई…

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बारे में कई खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और वह बांग्लादेशी मूल का हो सकता है। आरोपी ने अपना नाम बदलकर विजय दास रखा था और वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद मुंबई आया था।

बता दे आरोपी 30 साल का है और वह एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में प्रवेश किया था और उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं।

वही, पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदी इलाके से गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट में पेश करके कस्टडी की मांग की जाएगी। मामले की जांच मुंबई बांद्रा पुलिस स्टेशन में चल रही है वह इस इलाके में मजदूरों के साथ रह रहा था। पुलिस को शक है कि हमलावर ने बांग्लादेश से भारत आने के लिए कई बार अपने नाम बदले।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now