गजब के शातिर बाप और बेटा, करते थे चोरी, सुनार खरीदता था चोरी के गहने

पटना के एसकेपुरी थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के शातिरों को गिरफ्तार किया है जिसमें बाप-बेटा साथियों के साथ मिलकर आलीशान मकानों व फ्लैटों में चोरी करते थे। इनके द्वारा चोरी के गहने औने-पौने दाम में आलमगंज तुलसीमंडी स्स्थित कृश ज्वेलर्स के मालिक रवि कुमार को बेचा जाता था।

28 जुलाई को एसकेपुरी के दमदम पार्क के पास टाटा कम्युनिकेशन के मैनेजर मनीष कुमार सिंह के मकान में चार कीमती मोबाइल, नगदी सहित करीब 15 लाख के सोने के गहनों की चोरी इसी गिरोह द्वारा की गई थी। इसका खुलासा एसकेपुरी थाने की पुलिस ने सुनार समेत चार शातिरों को गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गये आरोपितों में कमला नेहरू नगर थाना कोतवाली का शेखर उसका पिता शंकर मांझी, नालंदा के बेन का रहनेवाला सन्नी कुमार तथा आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसीमंडी का सुनार रवि कुमार शामिल हैं। सुनार के पास से पुलिस ने मैनजर के मकान से चुराई गई अंगूठी समेत अन्य गहने तथा सन्नी के पास चुराया गया कीमती मोबाइल बरामद किया गया है जबकि घटना में शामिल तीन अन्य शातिरों की पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसकेपुरी के प्रभारी थानेदार विकास कुमार ने बताया कि मैनेजर के मकान में हुई चोरी के बाद एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी थी। चोरी खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर की गई थी। फुटेज में एक पतला युवक चोरी कर मकान से जाते दिख रहा था। फुटेज के आधार पर उसे पकड़ा गया तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साथियों व चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले सुनार के बारे में जानकारी दी। इस आधार पर शेखर, शंकर, सन्नी के साथ सुनार रवि को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी थानेदार का कहना था कि पकड़े गये आरोपितों द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इसके बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।

Share
Now