जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बांका का निरीक्षण

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बांका का निरीक्षण अपर जिला समाहर्ता सह प्ररिक्षमान IAS अनिरुद्ध पांडे एवं जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक डीआरसीसी रजनीश राज के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा संचालित तीनों योजना यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में बताया गया तथा साथ ही डीआरसीसी परिसर का भी भ्रमण कराया गया। अपर जिला समाहर्ता के द्वारा डीआरसीसी संचालित योजनाओं के द्वारा पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजना बताई। उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत ऐसे बच्चों को जो पैसे की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन्हें बिहार सरकार 4 लाख तक का ऋण प्रदान करती है।
जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार ने भी परिसर का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही प्रबंधक को आदेशित किया कि इन तीनों योजनाओं में शत प्रतिशत टारगेट को समय से पहले अचीव करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। भ्रमण के दौरान सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा अली इमाम खान भी मौजूद थे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now