दिल्ली में बारिश के बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं, AQI पहुंचा खतरनाक स्तर पर….

आपको बता दे की दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई। नोएडा में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। इसके अलावा, एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई। बारिश और ओले पड़ने से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है। और मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में रात ढाई बजे से सुबह साढ़े पांच बजे के बीच 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि इसके बाद से सुबह साढ़े आठ बजे तक 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वही पालम मौसम केंद्र में 11.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 6.8 मिमी और पूसा में 5.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7 बजे तक 371 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

बता दे की दिल्ली के अलावा यूपी, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भी बारिश हो सकती है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now