खनन माफियाओ के डंपर ने ली मजदूर ओर मासूम बेटी की जान! ग्रामीणों ने किया……

रेत के डंपर से कुचलकर बाइक सवार ईंट भट्ठा मजदूर और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने घायल पत्नी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जबकि ग्रामीणों ने पिता-पुत्री के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

कांधला क्षेत्र के गांव जिडाना निवासी फिरोज (32) बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे अपनी पत्नी सलमा और 8 माह की बेटी के साथ बाइक से गांव रामडा में दवाई लेने गया था। दवाई लेने के बाद फिरोज पास के ही गांव मलकपुर में रिश्तेदारी में चला गया। अपराह्न करीब तीन बजे फिरोज अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से वापस गांव जा रहा था। मलकपुर के पास पीछे से तेज गति से आ रहे रेत भरे डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया। डंपर के पहिये से कुचलकर फिरोज और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमा गंभीर रूप से घायल है.

आसपास के लोगों ने सलमा को शामली सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीण ने फिरोज और उसकी बेटी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हादसे और जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मलकपुर के ग्राम प्रधान आनंद सैनी और अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि रेत के डंपर यहां से तेज गति से गुजरते हैं जिस कारण ग्रामीणों की जान का खतरा बना रहता है। देर शाम अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Share
Now