बांका 24 दिसम्बर- अनुमंडल पदाधिकारी, बाँका द्वारा टी0पी0डी0एस0 गोदाम बाँका का जाँच किया गया। जाँच के क्रम में गोदाम के बाहर आसपास कुछ गंदगी देखी गयी जिसे साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। गोदाम में प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं पाया गया। विद्युत मीटर लटकता हुआ पाया गया, जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना हो सकती है। भेटिंलेशन का सभी शीशे टुटे-फूटे पाये गये। फर्श भी यत्र-तत्र टूटा हुआ पाया गया। जाॅच में सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित पाये गये। नल-जल के तहत पेयजल की व्यवस्था थी किन्तु शौचालय नहीं था। गोदाम में कार्यरत मजदूरों का आई कार्ड नहीं बनाया गया था और न ही गोदाम में कार्य करने वाले मजदूरों का पुलिस भेरिफिकेशन कराया गया था। इस बाबत जाँच में उपस्थित सहायक गोदाम प्रबंधक को साफ-सफाई एवं सभी मजदूरों का आई कार्ड तथा पुलिस भेरिफिकेशन कराये जाने का निदेश दिया गया। Weinghing machine का माप-तौल निरीक्षक का सत्यापन नहीं पाया गया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
