राहुल गांधी हाल ही में दिल्ली की एक सब्जी मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ महिलाओं से बातचीत की और केंद्र सरकार की नीतियों पर आलोचना की। राहुल गांधी ने इस दौरान महंगाई के मुद्दे को उठाया और कहा कि लहसुन की कीमत 40 रुपए से बढ़कर 400 रुपए प्रति किलो हो गई है, जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार इस स्थिति को लेकर उदासीन है और कुंभकरण की नींद सो रही है।”
राहुल ने आगे बताया कि आजकल लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे सामानों पर समझौता करने को मजबूर हो गए हैं। एक महिला ने राहुल से कहा, “सोना सस्ता हो गया, लेकिन लहसुन महंगा हो गया है।” इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक सब्जी बाजार में जाकर ग्राहकों से बातचीत की थी, और यह जानने की कोशिश की थी कि महंगाई उनके बजट को किस प्रकार प्रभावित कर रही है। उन्होंने लहसुन, मटर, मशरूम और अन्य सब्जियों के दामों पर चर्चा की और लोगों के वास्तविक अनुभव सुने।
राहुल ने बताया कि 400 रुपए किलो लहसुन और 120 रुपए किलो मटर ने लोगों का बजट बुरी तरह से बिगाड़ दिया है। यह सवाल उठाते हुए कि लोग क्या खाएंगे और क्या बचाएंगे, राहुल गांधी ने कहा कि अब बचत करना आम आदमी के लिए मुश्किल हो गया है। कुछ लोगों के लिए तो रिक्शे का किराया और खाने का खर्च भी पूरा करना कठिन हो गया है। राहुल ने लोगों से अपील की कि यदि वे भी महंगाई का असर महसूस कर रहे हैं तो अपने अनुभव साझा करें।