दिल्ली में मर रही जनता, बांटे जा रहे फर्जी गारंटी कार्ड,,,,

दिल्ली महिला आयोग की अधियक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों का बहुत बुरा हाल है। जनता बिना इलाज और दवा के मर रही है। जबकि सरकार की ओर से फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों का हाल देखकर आई हूं। आज फर्जी स्वास्थ्य क्रांति का खुलासा करूंगी। यहाँ बयान दिल्ली सरकार की स्वस्थ्य सेवाओं और योजनाओ पर सवाल उठती है

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कैंसर के मरीज इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर इलाज के इंतजार में तड़प रहे हैं। घंटों-घंटों की लाइनें लगी हैं, गेट खुलते ही भगदड़ मच जाती है। काउंटर पर पहुंचते हैं तो पता लगता है दवाई ही नहीं है। कैंसर मरीजों को भी महीनों बाद की टेस्ट की डेट दी जाती है। अस्पताल के एक बेड पर 3-4 मरीज लेते हुए हैं, मरीज बताते हैं गंदगी और कॉक्रोच कीड़े घूमते हैं। जो आजकल घर घर फर्जी स्वास्थ्य गारंटी कार्ड बांट रहे हो, कभी अपने महल से बाहर निकलकर गरीब जनता का हाल देखा है?”
स्वाति मालीवाल के अनुसार, दिल्ली में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, और कई लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं। उनका कहना है कि यह स्थिति दिल्ली के नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने सरकारी नीतियों को सुधारने और जनता को वास्तविक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता की बात की।

Share
Now