MP: 50 हजार की सैलरी, फिर भी कैसे बना कांस्टेबल करोड़पति? घर में छुपा था…..

आपको बता दे की मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त ने छापेमारी की, जहां से करोड़ों रुपये की नकदी, सोने-चांदी के बिस्किट्स, गहने और जमीन के कागजात बरामद हुए। इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है लोकायुक्त के डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा और चेतन गौर को आरोपी बनाया गया है, जबकि पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को सम्मन जारी किया गया है। लेकिन अब तक यह नहीं पता की सौरभ कहां है। बता दे की घर से काफी संख्या में कैश, सोना चांदी बरामद होने से पहले कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद भी बरामद हुआ था। घर से मिली अथाह संपत्ति का कनेक्शन कार से बरामद कैश और सोना से हुआ है।

साथ ही आपको बता दे की लोकायुक्त के डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के घर से मिले दस्तावेज़ सील कर दिए गए हैं और जांच जारी है। हवाला का मामला संभव है, लेकिन सबूत नहीं मिले हैं। गाड़ी में कैश और सोना होने की जानकारी लोकल पुलिस ने क्यों नहीं दी, यह साफ नहीं है। 2016 में अनुकंपा पर नियुक्त सौरभ ने जून 2023 में वीआरएस लिया था। उनका मासिक वेतन 50-60 हजार था, फिर भी 7 साल में करोड़ों की संपत्ति कैसे बनाई, यह जांच का विषय है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now