सविथान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों की बैठक कनाट पैलेस चकराता रोड देहरादून में सम्पन्न हुई बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई और सविथान बचाव गठबंधन ने बढते सविथान उलघन पर चिंता व्यक्त की गई और सभी समाजों के पीडितों की आवाज को उठाने का काम करेगी
बैठक में मुख्य रूप से जनसघदष मोर्चा के अध्यक्ष आजाद अली, संयोजक पत्रकार डाक्टर इफ्तिखार त्यागी समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला अध्यक्ष गुलफाम अली, काग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली, डाक्टर सलीम अंसारी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम नासिर हुसैन, एआईएएम के नेता इम्तियाज अहमद अंसारी हुसैन, वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे
संविधान बचाओ गठबंधन की बैठक संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
