जब मंत्री जी को साफ करना पड़ गया शौचालय- जानिए वजह- Video…..

  • मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का वीडियो वायरल..
  • एक महिला ने की शौचालय को गंदा होने की बात.
  • यह सुन कर तोमर स्वयं ही वहां रखे ब्रश और झाड़ू लेकर उसकी सफाई में जुट गए।

Bhopal:मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को ग्वालियर के आयुक्त कार्यालय के शौचालयों की खुद सफाई की। तोमर जब आयुक्त कार्यालय से निकले तो एक महिला कर्मचारी ने वहां बने सार्वजनिक शौचालय के गंदे होने की बात कही। यह सुन कर तोमर स्वयं ही वहां रखे ब्रश और झाड़ू लेकर उसकी सफाई में जुट गए।

तोमर ने नगर निगम से सफाई का सामान भी मंगा लिया और सभी शौचालयों की सफाई की। उन्होंने वहां के अधिकारियों से कहा कि वे यहां की सफाई की लगातार निगरानी रखें, जिससे खासतौर से महिला कर्मचारियों को परेशानी न हो।

इस बारे में पूछे जाने पर तोमर ने बताया, ‘मैं शुक्रवार को संभागीय कमिश्नर दफ्तर मोतीमहल परिसर से निकला। वहां पर एक महिला कर्मचारी ने बातचीत के दौरान दफ्तर परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय के गंदा होने की बात कही।’

Share
Now