आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर के नेतृत्व में को अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहें प्रर्वतन अभियान के तहत जनपद सहारनपुर में राजकमल सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 द्वारा देशी विदेशी एवं बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाश मशीन द्वारा बिक्री करने एवं सीसीटीवी का नियमानुसार संचालित होने सम्बन्धी सख्त हिदायत दी गई. साथ ही दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मदिरा की बिक्री अपने निर्धारित मूल्य पर ही हो जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया दिसंबर से लेकर जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा नए वर्ष को देखते हुए चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया जाएगा और गांव देहातों में कच्ची शराब शिकंजा कसा जाएगा
टीम में प्रधान आबकारी सिपाही नईमुद्दीन, प्रधान आबकारी सिपाही डोडू सिंह चौहान, आबकारी सिपाही परमिंदर कौर, चंद्र मोहन, मौजूद रहे
रिपोर्ट
नीरज जॉय
