देहरादूनः खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में बैंक मैनेजर की पत्नी सहित दो ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे शख्स की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। राजपुर थानाध्यक्ष राजेश शाह ने बताया कि राजपुर रोड निवासी पीके धवल एस्लेहॉल स्थित एसबीआइ शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी माधवी काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थीं। गुरुवार को दिन में माधवी ने अपने कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से गले में फंदा लगा लिया। उस वक्त उनकी बेटी घर की ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में सो रही थी। चीख-पुकार सुनकर वह नीचे आई तो मां को फंदे से लटका देखा। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्वजन महिला को फंदे से उतारकर कोरोनेशन अस्पताल ले जा चुके थे। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पीके धवल का पुत्र हिमाचल में एक कंपनी में इंजीनियर है।
देहरादून में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाझरा में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि जिला चमोली निवासी विजेंद्र पंत सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी पर कार्य करता था और पिछले कुछ समय से बेरोजगार था। शुक्रवार सुबह युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, दूसरी तरफ उत्तरकाशी की तहसील मोरी के ग्राम मोहनाड में चमन सिंह ने भी पंखे के सहारे गले में रस्सी से फंदा लगा लिया। हालांकि, स्वजनों ने उसे ऐसा करते देख लिया और तत्काल फंदे से उतारकर देहरादून ले आए। यहां चमन को वसंत विहार में अनुराग चौक स्थित संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
देहरादून: बैंक मैनेजर की पत्नी समेत दो अन्य लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।
