छह पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

बखरी ( बेगूसराय ) l बखरी प्रखंड के छह पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है।सुबह से ही लोग वोट डालने पहुंच रहे थे।हालांकि कई बूथ पर वोटरों की संख्या कम थी।जिसके कारण मतदान कर्मी मतदाता के आने का इंतजार करते देखे गए।वही स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे।सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल,सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनाती की गई थी।लोग उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे।इस बाबत बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी महेशचंद्र ने बताया कि कुल 11095 में से 6445 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं।जिसमें महिला 2638 तथा पुरुष 3807 शामिल है।उन्होंने बताया कि घाघरा में 55.38,चकहमीद में सबसे अधिक 70.51,बागवान में 57.82,राटन में 68.24,शकरपुरा में 61.85 तथा सलौना में सबसे कम 49.71 मतदान हुए हैं।जिसमें ओवरऑल मतदान 58 प्रतिशत रहा है।इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक सह जिला सांख्यिकी अधिकारी खगड़िया संतोष कुमार तिवारी,एसडीएम सन्नी कुमार सौरव,एसडीपीओ कुंदन कुमार,बीडीओ महेशचंद्र,सीओ राकेश कुमार चौधरी,बीपीआरओ कुमार सानू,बीसीओ मेराज आलम,थानाध्यक्ष विकास कुमार राय,एस आई पुष्प लता, मनीष पंडित आदि मतदान केंद्र का जायजा लेते रहे‌।

Share
Now