यूपी में उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी पार्टिया टेंशन में तो वही दूसरी तरफ संभल में शाही मज्जिद के सर्वे को लेकर भी तनाव जारी है। इसी के चलते मज्जिद में सिक्योरिटी टाइट कर दी गयी है।
Highlights
1 मज्जिद की सुरक्षा में सात थानों की पुलिस फोर्स तैनात
2 जुम्मे की नमाज को लेकर धारा 144 लागू
3 RAF और PAC ने मस्जिद के पास फ्लैग मार्च निकाला
यूपी में उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सियासी पार्टिया टेंशन में तो वही दूसरी तरफ संभल में शाही मज्जिद के सर्वे को लेकर भी तनाव जारी है। इसी के चलते मज्जिद में सिक्योरिटी टाइट कर दी गयी है। क्युकी आज जुम्मे की नमाज भी है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सेक्योरिटी इतनी टाइट की गयी है की वह पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं तनाव को देखते हुए इलाके में RAF और PAC ने मस्जिद के पास फ्लैग मार्च निकाला तनाव को देखते हुए मज्जिद के पास 7 थानों की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है , वहीं मस्जिद जाने वाले 3 रास्तों में से 2 रास्तों को बंद भी कर दिया गया है। इसके साथ ही मस्जिद जाने वाले रास्ते में सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है। जुम्मे की नमाज को लेकर धारा 144 लागू की गई है।
क्या है मामला
दरअसल, संभल जिले की एक अदालत के आदेश पर मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया।दावा किया जा रहा है। की मज्जिद का निर्माण मंदिर को तोड़ कर किया गया है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिये ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिये। कोर्ट ने कहा है कि कमीशन के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे कराकर अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जाए। उन्होंने कहा था, ‘‘संभल में हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर दशावतार में से कल्कि का अवतार यहां से होना है। बाबर ने 1529 में मंदिर को तोड़ कर मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी।