कोरोना से हुई माँ की मौत-तो गुस्से में बेटे ने डॉक्टर के साथ दिया खौफनाक वारदात को अंजाम…

  • मामला महाराष्ट्र के लातूर का बताया जा रहा है।
  • 25 जुलाई को 60 वर्षीय महिला की मौत हुई थी।
  • उसके बेटे ने बहस के चलते अपने साथियों के साथ किया डॉक्टर पर हमला

मुंबई में एक कोरोना पीड़ित के बेटे ने डॉक्टर पर नुकीली चीज से हमला कर दिया. ये घटना महाराष्ट्र के लातूर की है. जहां अल्फा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ये घटना घटी. पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले शख्स की उम्र 35 साल है, जो उदगीर का रहने वाला है.

फिलहाल शख्स का नाम नहीं बताया गया है.हमला करने वाले शख्स की 60 वर्षीय मां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 25 जुलाई को इस अस्पताल में भर्ती की गई थीं. पुलिस के मुताबिक पीड़िता को कई पुरानी बीमारी भी थी. बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.इस केस को देख रहे डॉ. दिनेश वर्मा, जिन्होंने उनके परिवार वालों से पहले भी मामले की गंभीरता को लेकर बात की थी, अस्पताल पहुंचे.

कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत पर बेटे और तीन अन्य सदस्यों के साथ डॉक्टर की काफी बहस भी हुई. इसी दौरान मृतका के बेटे ने अपने हाथ में एक नुकीली चीज उठा ली और डॉ. वर्मा के सीने, गर्दन और हाथों पर वार कर दिया.

आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के बाद ही हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया.

इंडियन मेडिकल असोसिएशन की स्थानीय शाखा ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही जिले में पूरे दिन के लिए OPD बंद रखने की घोषणा की है. इसके साथ ही पुलिस से डॉक्टर्स की सुरक्षा की भी मांग की गई है.

Share
Now