- झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई.
- इस दर्दनाक घटना में 10 बच्चों के शव अंदर से निकाले जा चुके हैं.
- सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं.
- फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है.
- रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात एक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे की है, जब आग लगने के बाद 50 से अधिक बच्चे एनआईसीयू में भर्ती थे। जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आग का कारण संभवतः बिजली का शॉर्ट सर्किट था, जिसने देखते ही देखते पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया।
डीएम ने जानकारी दी कि हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया और एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में भर्ती बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वे बच्चे जिनका स्वास्थ्य ज्यादा गंभीर नहीं था, उन्हें बाहरी हिस्से में रखा गया था, जबकि अधिक गंभीर हालत वाले बच्चों को अंदर रखा गया था।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने कहा कि इस दुखद घटना में घायल हुए 16 बच्चों का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सीएम योगी ने जताया शोक
झांसी अग्निकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम योगी ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।