पुलिस कार्यवाही के बाद दो दिन से चल रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

पुरकाजी में परसो रात 1 बजे वंश अग्रवाल के मेडिकल स्टोर को दबंगों द्वारा दो जेसीबी से तोड़ने से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने मोनू पंवार के नेतृत्व में परसो रात डेढ़ बजे से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था कल शाम प्रशासन से वार्ता विफल रही रात भर धरना चलता रहा आज दूसरे दिन भी धरना जारी रहा प्रकरण में पुरकाजी पुलिस ने संदीप वर्मा, संजीव छाबड़ा, विपिन गोयल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है दो जेसीबी और उनके चालक पकड़े गए हैं बाकि को भी यथाशीघ्र पकड़ने ओर सख्त कार्यवाही के आश्वासन पर आज धरना समाप्त किया गया मुख्य रूप से जहीर फारूकी, मोनू पंवार, सुलेमान अध्यक्ष, दीपक माहेश्वरी आदिल फरीदी आदि लोग मौजूद रहे!

Share
Now