सहारनपुर में डबल मर्डर अपराधी हुए बेलगाम सरेआम गोलियों से भूना…

सहारनपुर: पंचकूला हाईवे पर चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के नांगल थाना इलाके के लाखनोर बाईपास पर अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नंबर के ट्रक के चालक और क्लीनर पर हमला कर उनकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि बदमाश एक कार में सवार थे और उन्होंने ट्रक को रोककर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।

मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस दोनों मृतकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है।

Share
Now