जनपद मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर पवन अग्रवाल ने आज पुरकाजी बिजलीघर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया उसके बाद चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारुकी की साथ पुरकाजी में सरदार की चक्की वार्ड 12 तथा वार्ड 3 में गलियों नीचे तक पड़े तारों को देखा चेयरमैन पुरकाजी ने बताया कि पुरकाजी में एबीसी केबिल का कार्य लगभग विभाग द्वारा पूरा हो गया है लेकिन पुरकाजी के अंदर अधिकतर गलियों का बहुत बुरा हाल है सैकड़ो सैकड़ो केवल नीचे पड़े हुए हैं जिनसे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है चीफ इंजीनियर ने मौके पर ही एसडीओ पुरकाजी कपिल मुनि को सभी को तत्काल ठीक करने का आदेश दिया जहीर फारूकी ने ने यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनो से आधे पुरकाजी की लाइट बड़ी वाला से जोड़ दी गई है बार-बार लाइन में फाल्ट आने के कारण घंटा घंटा आधे पुरकाजी की लाइट भागी रहती है आम जनता को कनेक्शन देने में परेशान किया जा रहा है इस पर चीफ इंजीनियर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को अविलम्ब सभी कमियां दूर करने के आदेश दिए इस मौके पर एसडीओ पुरकाजी कपिल मुनि, जेई पुरकाजी चंद्र प्रकाश, अंशुल, अनुज बाबू, मौसम मैंबर पुत्र, आदिल फरीदी आदि लोग मौजूद रहे
विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर ने पुरकाजी में जहीर फारूकी के साथ गलियों का किया निरीक्षण
