मध्यप्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा…

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छतरपुर से पन्ना की तरफ एक स्कॉर्पियो कार जा रही थी, इसी दौरान कार ने सामने से आ रहीं तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलटकर सड़क से नीचे चली गई।

इस सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य में जुट गए हैं।

सड़क हादसे के बाद पूरे सड़क पर दिल दहला देने वाला मंजर था। बताया गया है कि घटना के बाद पूरी सड़क पर लाशें और मृतकों के शरीर के क्षत-विक्षत अंग और कपड़े बिखर गए। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।

Share
Now