ट्रेन से टकरा कर एक हाथी के बच्चे की मौत…

एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है देहरादून से जहां नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथी का यह बच्चा दो साल का था। ट्रेन से टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरा।

यह घटना सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक से जन शताब्दी ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में दो साल का हाथी का बच्चा आ गया। यह हादसा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है।
हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग लच्छीवाला और थानो रेंज रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तमाम घटनाओं में ट्रेन से टकराकर हाथियों की मौत हो चुकी है। इस बात पर कई बार वन विभाग और रेलवे अधिकारियों की बैठक हो चुकी है।

Share
Now