एक की हालत गंभीर
रिपोर्ट :- चंद्रकिशोर पासवान
बेगूसराय नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत डफरपुर पंचायत के छतौना ग्राम से छठ पूजा के लिए चूल्हा बनाने के दौरान मारपीट में दो, घायल एक की हालत गंभीर।सज्जन देवी पति विनोद शर्मा की पुत्री आंचल कुमारी ने बतायी कि मेरी मां छत पर छठ पर्व के लिए मिट्टी का चुल्हा बना रही थी।उसी समय मुन्नी देवी पति अनिल शर्मा,फूल कुमारी देवी पति हरदेव शर्मा और चिट्टू कुमार पिता अनिल शर्मा वार्ड नम्बर 14 निवासी ने घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए ईंट और डंडे से मारपीट कर मेरी मां को बुरी तरह घायल कर दिया।बचाने गई तो मेरे साथ भी काफी मारपीट किया।कारण सज्जन देवी किसी महिला से झगड़ रही थी, उसी महिला से बातकरने के कारण मेरी मां के साथ मेरे घर पर आकर मारपीट की।किसी ने 112 पर कॉल की। जानकारी मिलते ही 112 ई आर भी अभिनव कुमार,एसआई महेंद्र नाथ सिंह,महिला कांस्टेबल प्रवीण जहां ने घायल को पीएचसी नावकोठी में भर्ती करवाया जहां डॉ नितिन कुमार,एएनएम प्रियंका कुमारी बबिता कुमारी के द्वारा इलाज किया गया। वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं आया है।मामला आते ही तहकीकात के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।