इंडियन क्रिकेटर आवेश खान ने अजमेर शरीफ दरगाह में लगाई हाज़री…

अजमेर

भारतीय क्रिकेट स्टार आवेश खान ने अपने पिता आशिक खान और रिश्तेदारों के साथ सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दरबार में अक़ीदत की. चादर फूल पेश कर हाज़री दी.  आशिक खान ने देश दुनिया में अमन चैन खुशहाली की दुआ भी की.  दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद असग़र अली हाशमी ने उन्हें ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया. 

ओवैस खान को देख फैंस का लगा जमावड़ा

दीपावली पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जायरीन भीड़ रहती है. क्रिकेटर आवेश खान को कुछ जायरीन ने पहचान लिया. जियारत के दौरान उनके साथ सेल्फी और ग्रुप फोटो लेने की होड़ मच गई. उन्होंने आराम से अपने प्रशंसकों और जायरीनों के साथ फोटो और सेल्फी भी खिंचवाई

Share
Now