दुनिया भर में साइबर हमलों की लहर, लाखों PC यूजर्स पर खतरा….

आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में साइबर हमलो के लहर देखी जा रही है, जिसके पीछे एक हैकिंग ग्रुप सामने आ रहा है Black Basta हैकिंग ग्रुप जसने पुरे दुनियाभर के लाखों PC यूजर्स को अपना निशाना बना लिया है। और उनकी टेंशन बढ़ा दी है जिससे उनका डेटा खतरे में है इस ग्रुप ने दुनिया भर की कार्पोरेट कंपनियों में इस्तेमाल किए जाने वाले Microsoft Teams वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर रेनसमवेयर अटैक की धमकी दी है, और साथ ही हैकिंग ग्रुप कार्पोरेट में काम करने वाले कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट हेल्प डेस्क के नाम से ई-मेल कर रहे हैं और उनके PC में BlackBasta रेनसेमवेयर इंस्टॉल कर रहे हैं। आपको बता दे की रेनसमवेयर इतना खतरनाक है कि वो यूजर के पीसी या लैपटॉप से सारी खबर तक आसानी से पहुंच सकता है।

अमेरिका बेस्ड साइबर सिक्योरिटी कंपनी ReliaQuest ने Bleeping Computer के जरिए बतया की यह हैकिंग ग्रुप अप्रैल 2022 से एक्टिव है और रेनसमवेयर के माध्यम से दुनियाभर के कार्पोरेट्स को टारगेट कर रहा है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now