- दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को दबोचा है, जो विमानों में बम होने की झूठी धमकी देता था।
- आरोपी को दिल्ली से ही अरेस्ट किया गया था।
- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस को बम होने की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 25/26 अक्टूबर की रात को आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए दो बम होने की धमकी भरे मैसेज भेजे थे।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एसयूए एससीए अधिनियम 1982 और 351(4) बीएनएस की धारा 3(1)(डी) के तहत केस दर्ज शुरू कर जांच की थी।
- धमकी की बात अफवाह निकली।
नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बम रखे होने संबंधी दो झूठी सूचनाएं देने के मामले में एक शख्स को शहर के उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शुभम उपाध्याय है। इस शख्स ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को सोशल मीडिया के ज़रिए IGI एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी।
हालांकि जांच के बाद यह खबर झूठी साबित हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए झूठी खबर को देने वाले शख्स का पता लगाया और आरोपी शुभम उपाध्याय को उत्तम नगर के राजापुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक बारहवीं तक पढ़ा है और बेरोजगार है।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने टीवी पर इस तरह की खबरें देखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ये मैसेज भेजे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए IGI एयरपोर्ट के DCP उषा रंगनानी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
उधर केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को उनके विमानों को बम से उड़ाने की मिलने वाली फर्जी धमकियों की बढ़ती संख्या के बीच सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें।
आपको बात दें कि पिछले 12 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं।