कोरोना का कहर ,24 घंटे में 49 हजार से ज्यादा केस 708 लोगों की मौत।

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद भी बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कुल 14,35,453 कोरोना के केस हैं। अबतक कुल 32,771 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। कुल केसों में से 9,17,568 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं 4,85,114 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में 49,931 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 708 लोगों की मौत हुई है।
ऑक्सफर्ड में कोरोना वैक्सीन बनाने में चिंपैंजी के एडीनो वायरस यानी सर्दी जुकाम करने वाले वायरस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह नुकसान इसलिए नहीं करेगा क्योंकि इसको काफी कमजोर कर दिया गया है। इसमें वेक्टर (वाहक) को चिंपैंडी के एडीनो वायरस से लिया गया है। जब यह ChAdOx1 किसी व्यक्ति के शरीर में जाएगा तो एक खास तरह का प्रोटीन बनाएगा। और इसके बाद मानव शरीर में कोरोना से लड़ने वाली ऐंटीबॉडीज पैदा हो जाएंगी।
लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों पर भी वैक्सीन का ट्रायल किया गया उनपर सकारात्मक असर पड़ा है। देखा गया कि एक डोज देने के बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज बनने लगीं और टी-शेल भी बन गईं। दरअसल टी- शेल लंबे समय तक काम करती हैं और दोबारा इन्फेक्शन होने पर फिर से वायरस से लड़ने को तैयार हो जाती हैं।

Share
Now