चक्रवात ‘दाना’ पर प्रशासन अलर्ट, 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार…..

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात दाना के बारे में अलर्ट जारी किया है। आपको बता दे की चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तेजी से ओडिशा और बंगाल तट की ओर बढ़ रहा है, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तूफान दाना 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है लेकिन अभी दाना तूफान पारादीप से 280 और धामरा से 310 किलोमीटर दूर है आने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर…..

चक्रवात ‘दाना’ को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है इंडियन कोस्ट गार्ड को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। कोस्ट गार्डस ने स्तिथि पर बारीकी से नजर रखे हुए है, और दाना के प्रभाव से किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है की सरकार ने समुद्र तट पर रहने वाले 10 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। और साथ ही चक्रवाती तूफान का असर रेल और विमान सेवाओं में भी देखने को मिल रहा है जानकारी के अनुसार करीब 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा जिसमे 200 लोकल ट्रेनें भी शामिल है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ तूफान आज मध्य रात्रि या कल सुबह तट से टकरा सकता है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now