प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत नोमिनी को मिला दो लाख का चेक!

अज़ीज़ अहमद
पुरकाज़ी

कस्बा पुरकाजी के भारतीय स्टेट बैंक में शनिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय) के तहत शाखा प्रबंधक अंजना शर्मा ने बीमाधारक मृतक मुर्शिदा पत्नी फैजान को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया।बता दें कि मृतक मुर्शिदा पत्नी फैजान निवासी कस्बा पुरकाजी के भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता खुलवाया था।उसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत निर्धारित शुल्क 436 रुपये देकर अपना निबंधन कराया था।मृतक मुर्शिदा की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी पति फैजान को बीमा योजना का लाभ प्रदान किया गया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अंजना शर्मा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना से लाभुक को संकट के समय आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। प्रत्येक व्यक्ति को बीमा योजना में अपना निबंधन अवश्य कराना चाहिए। इस अवसर पर मृतक मुर्शिदा पत्नी फैजान (नॉमिनी) के सदस्य एवं बैंक शाखा प्रबंधक अंजना शर्मा सहित बैंक पदाधिकारी नमन कुमार, अनिल कुमार तथा सीएसपी शाखा के अजय कुमार, मोहम्मद जावेद, आकाश, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे!

Share
Now