सहारनपुर:”शराब दुकानों पर ओवर रेटिंग की जांच के लिए अधिकारी उतरे”


संयुक्त आबकारी आयुक्त प्रयागराज, नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर, अब उप आबकारी आयुक्त मंडल भी उतरे शहर की शराब की दुकानों पर शराब खरीदते नजर आए मकसद है कोई शराब का दुकानदार ओवर रेटिंग तो नहीं कर रहा
करीब एक हफ्ते से सहारनपुर जिले के अंदर चेक पोस्टों पर व लगातार शराब की दुकान पर चेकिंग अभियान चला हुआ है नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह द्वारा शराब की दुकानों पर रजिस्टर होलोग्राम व बियर की बोतलों की जांच उनके द्वारा की गई इससे पहले संयुक्त आबकारी आयुक्त प्रयागराज भी सहारनपुर में चुपचाप पहुंचे थे लेकिन अब उप आबकारी आयुक्त सेवालाल अंबाला रोड की दुकानों पर शराब की खरीदारी करते नजर आए जिससे पूरे शहर के शराब के ठेकेदारों में और सेल मैन में खलबली मची रही
उप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बताया काफी दिनों से कुछ शिकायतें आ रही थी शराब की दुकानों की जिन पर मैंने खुद जाकर शराब की कुछ दुकानों पर शराब की खरीदारी की
जी इसका मुख्य कारण यह भी है चेकिंग का क्योंकि लखनऊ में भू बग्गा मैं करीब 400 पेटी हरियाणा की पकड़ी गई है और वहीं पर लखनऊ में एक दुकान में भी हरियाणा की शराब पकड़ी गई है सूत्र बताते हैं लखनऊ में बैठे बड़े साहब लोगों का यह मानना है जो शराब लखनऊ में पकड़ी गई है वह सहारनपुर से निकाल के तो नहीं गई लेकिन उत्तर प्रदेश में कई ऐसे चेक पोस्ट है जो सहारनपुर से से होकर नहीं निकलते हैं उनका रास्ता अलग से निकल जाता है क्योंकि सहारनपुर में 24 घंटे चेक पोस्टों पर आबकारी निरीक्षकों की तैनाती रहती है

सहारनपुर

रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now