2 अक्टूबर को देहरादून के आईटीडीए (Information Technology Development Agency) के डाटा सेंटर पर हुए साइबर हमले के बाद उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों और सचिवालय के कंप्यूटर पर फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपको बता दे की ये साइबर अटैक किसने किया, और कहा से किया वो अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन मामले को लेकर राज्य और केंद्रीय एजेंसियां इसकी पूरी जांच कर रही है।
दरअसल मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में आईटी सचिव नितेश झा ने बताया की साइबर हमले के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर सभी जानकारियां साझा की जा रही हैं। और साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अटैक देश-विदेश में आम हो गए हैं ,और जबकि उत्तराखंड में यह पहला मामला हुआ है। नितेश झा ने बताय की हस्तक्षेप से बड़ा नुकसान टल गया है और डाटा सेंटर के सभी सिस्टमों को फिर से ठीक कर लिया गया है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान