मुख्यमंत्री के अरमानों पर पानी फेर रहे हैं थाना प्रभारी। मौरावां

जिला उन्नाव ,थाना मौरावां के अंतर्गत मजरे गुलरिहा,गांव जिंदाखेड़ा में एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है।जिसका नाम सतीश है ।उसने अपने दोस्तों के साथ किरन देवी पत्नी रामनारायण है । घर में घुसकर चार लोग परिवार के साथ मारपीट की जब किरन देवी ने इसका विरोध किया तो सतीश कुमार पुत्र शिवलाल ने किरन देवी को गिरा कर मारने लगा और अभद्र गालियां भी देना लगा सतीश के साथ तीन दोस्त भी थे जिनका नाम साजन पुत्र मन्नू , श्रवण पुत्र गंगादीन,
विजय कुमार पुत्र प्यारे लाल है।
वही अगर हम बात करे तो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की रक्षा के लिए बड़े बड़े दावे पेश करती है। लेकिन यह दावे सिर्फ धरातल पर ही दिखाए देते हैं। लेकिन जिस तरह से योगी सरकार महिलाओं के प्रति कारगर है। वैसे तो लगता है। पुलिस उतनी ही कमजोर है क्योंकि यह मामला 24 अगस्त का है ।अभी तक दबंग खुले सांड की तरह घूम रहे हैं।

Share
Now