बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां से फिर एक बार साबित हो गया है कि पुलिस और अपराधियों का उत्तर प्रदेश में कितना अच्छा घाट जोड़े यहां पर एक पुलिस इंस्पेक्टर में नशा तस्करों को मोटिवेट काम के एवरेज छोड़ दिया वह तो भला हो किसी आदमी का जिसने पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिस पर बताया गया कि…
आज दिन में गोपनीय सूचना
प्राप्त हुई की थाना प्रभारी फरीदपुर निरीक्षक रामसेवक के द्वारा रात्रि में दो सदिग्धो को एनडीपीएस के आरोप में पकडकर 07 लाख रुपये लेकर छोड दिया है। जिसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह, बरेली तत्काल थाने पर गये, थाने पर थाना प्रभारी रामसेवक थाने से गायब हो गया। जिसका कमरा चैक करने पर कमरे से लगभग 09 लाख 96 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। जांच में ज्ञात हुआ है कि रात्रि में आलम पुत्र मो0 इस्लाम, नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासीगण नवदिया अशोक थाना फरीदपुर, बरेली को थाने पर लाया गया था जिनको 07 लाख रुपये लेकर थाना प्रभारी द्वारा छोड दिया गया था। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की तहरीर पर थाना फरीदपुर पर मु0अ0सं0 633/2024 धारा 308(6)/127(2) बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 पंजीकृत किया गया है। आरोपी निरीक्षक को निलम्बित किया गया है। आरोपी निरीक्षक की गिरफ्तारी की प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही गिरफ्तारी करते हुए आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
UP Police के इंस्पेक्टर का कमाल मोटी रिश्वत के बदले छोड़ें तस्कर CO के छापे में करीब 10 लाख बरामद आरोपी फरार…
