एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
लोकेसन /चंदेरी
रिपोर्टर/केशव कोली
चंदेरी से राजघाट तक रोड किनारे लाइट व्यवस्था कराई जाए
चंदेरी : चंदेरी से राजघाट तक रोड किनारे लाइट व्यवस्था कराए जाने के संबध में मुरादपुर सरपंच मुकेश रैकवार ने राहगीरों एवं क्षेत्रवासियो किसानों की समस्याओं को देखते हुए वर्षो से की जा रही इस मांग को लेकर गुना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा जिसपर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुरादपुर सरपंच मुकेश रैकवार के पत्र पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश को पत्र लिखा है की चंदेरी से राजघाट तक 14 किलो मीटर में रोड किनारे लाइट व्यवस्था हेतु खंबे स्थापित किए जाए एवं एक विद्युत उपकेंद्र भी स्थापित किया जाए जिससे आमजन , चंदेरी, प्राणपुर, मुरादपुर, कुंवरपुर, बडेरा, राजघाट आदि गांव के किसानों एवं राहगीरों को इससे लाभ मिलेगा एवं आबागमन सुगम होगा। मुरादपुर सरपंच ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहले भी कई विकास कार्य कराए है।