78 वें स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज धूमधाम से फहराया गया। इस अवसर पर बलिया में स्वतंत्रता दिवस शुभ अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कुमार के द्वारा अनुमंडल परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु अनुमंडलीय अस्पताल के बीसीएम सुमन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक सुश्री नेहा कुमारी, प्रभारी चिकित्सक संजय कुमार पूर्व ने बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थे, जहाँ उनके उत्कृष्ट कार्य करने हेतु केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा, हास्य कवि शंभू शिखर बखरी उन्हें सम्मानित किया था।
बेगुसराय में मनाया गया आनबान और शान से स्वतंत्रता दिवस
