बांग्लादेश में फिर भड़की विरोध प्रदर्शनों की आग इस्तीफा देने को मजबूर हुए चीफ जस्टिस

बांग्लादेश में शनिवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. प्रदर्शनकारियों ने अब ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को एक घंटे के भीतर इस्तीफा देने को कहा. प्रदर्शन को बढ़ता देख बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया अपुष्ट खबरों में मरने वालों की संख्या 30 और 50 भी बताई जा रही है. प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे हजारों लोगों ने रविवार को बांग्लादेश की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी में कोटे का मामला लगभग सुलझ गया था हालांकि विरोध प्रदर्शन रुक नहीं रहे हैं. प्रदर्शनकारी बख्तरबंद गाड़ियों की छत पर चढ़ कर नाच रहे थे. पिछले महीने से अलग इस बार पुलिस और सुरक्षाबलों ने उनके प्रदर्शनों में कई जगहों पर दखल नहीं दिया. हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस के आंसू गैस के इस्तेमाल और दूसरे तरीकों से उन्हें रोकने की बातें सामने आई हैं. पिछली बार सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कथित रूप से कई छात्रों की जान गई.

सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में ढाका की सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ी की छत पर बांग्लादेश का झंडा लेकर नाचते युवा दिखाई दिए. समाचार एजेंसी एएफपी ने इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि की है. बांग्लादेश की सेना के एक सम्मानित और पूर्व प्रमुख ने भी सरकार से मांग की है कि वह सेना को हटा लें और प्रदर्शनों को होने दें.

Share
Now