पेरिस ओलंपिक से एक दुख भरी खबर में ने सभी भारतीय को झकझोर कर दिया है स्वर्ण पदक की आस लगाए बैठे लोगों को एक बड़ा झटका लगा है जब विनेश फोगाट को फाइनल से कुछ ही समय पहले 100 ग्राम अधिक वजन के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया और अब फोगाट रजत पदक के लिए पात्र नहीं होगी । इस खबर को लेकर देशभर में कड़ी प्रतिक्रिया आई है साथ ही लोगों का कहना है कि यह एक साजिश हुई है जब उनका नेट पर नहीं हरा सके तो राजनीति का शिकार करके हराया गया है यह तो बहस आने वाले दिनों में चलती रहेगी परंतु फिलहाल यही खबर है की विनेश फोगाट को ओलंपिक मुकाबला से डिसक्वालीफाई कर दी गई है और उनका जीता हुआ रजत पदक भी खत्म कर दिया गया है और फाइनल मुकाबले में भी अब वह शामिल नहीं होंगी
ओलंपिक से दुखद खबर विनेश फोगाट मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई ! राजनीति का शिकार…
